23 Jan जन्मजयंति बाला साहेब ठाकरे


 जन्मजयंति बाला साहेब ठाकरे🚩🚩=*                    *बाल ठाकरे का जीवन परिचय !!*

बाल केशव ठाकरे को लोग बालासाहेब ठाकरे या बाल ठाकरे भी कहते हैं. ये हम हमारे बीच नहीं हैं लेकिन ये अपने जीवनकाल में एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिनके द्वारा शिवसेना जैसी बड़ी पार्टी का निर्माण हुआ था, जो एक दक्षिणपंथी मराठी समर्थक और हिन्दू राष्ट्रवादी पार्टी है जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र राज्य में सक्रिय है.

*असली नाम* बाल केशव ठाकरे

*=उपनाम=* बालासाहेब, हिंदू हृदया सम्राट

*🚩🚩=राजीनीति पार्टी: 🚩🚩=                      🚩🚩🚩🚩=शिवसेना🚩🚩=*

*जन्मदिन23जन.1926*

*मृत्यु=17नवम्बर 2012*

*=बालठाकरे का परिवार=              =पिता=* केशव सीताराम ठाकरे *=माता=* रमाबाई

*=बहन=* पामा टिपनिस,  सुधा सुले, सरला गडकरी, सुशीला गुप्ते, संजीवनी करंदीकर *=भाई=* रमेश ठाकरे, श्रीकांत प्रबोधनकर ठाकरे *पत्नी*: मीना ठाकरे

*=बच्चे=* बिन्दुमाधव ठाकरे,जयदेव ठाकरे,उद्धव ठाकरे *=पोते=* आदित्य ठाकरे, तेजस ठाकरे,ऐश्वर्या ठाकरे और राहुल ठाकरे.

*बाल ठाकरे का इतिहास*

*बालासाहेब का जन्म 26 जनवरी 1926 को पुणे में हुआ* इनके पिता केशव सीताराम ठाकरे और माता रमाबाई थी. इनके पिता केशव [चन्द्रसेनिम कायस्थ प्रभु ]परिवार से थे.केशव सीताराम ठाकरे एक प्रगतिशील सामाजिक कार्यकर्ता व लेखक के रूप में जाने जाते थे,उन्हें जाति प्रथा से घृणा थी. वो बाल ठाकरे के पिता जी ही थे जिनके द्वारा महाराष्ट्र में मराठी भाषी लोगों को संगठित किया गया और संयुक्त मराठी चालवाल (आन्दोलन) चलाया गया. इतना ही नहीं उन्होंने बम्बई को महाराष्ट्र की राजधानी बनाने के लिए 1950 में अपनी जी जान लगा दी.

*इन्होने मीना ठाकरे से विवाह किया, जिनसे इनके तीन पुत्र हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश 1996 में इनकी पत्नी और इनके बड़े बेटे बिन्दुमाधव का निधन हो गया.*

बाल ठाकरे ने सबसे पहले अपने जीवन में बम्बई के प्रसिद्ध समाचारपत्र फ्री प्रेस जर्नल में कार्टूनिस्ट के रूप में कार्य करना शुरू किया था. उसके उपरांत इन्होने फ्री प्रेस जर्नल से त्यागपत्र देकर 1960 में अपने भाई के साथ एक कार्टून साप्ताहिक मार्मिक शुरुआत करने का फैसला किया.जो आगे चलकर काफी चला.साल 1966को बाल ठाकरे द्वारा शिवसेना नामक एक संगठन की स्थापना की गयी, जो एक कट्टर हिन्दूराष्ट्र वादी संगठन था और ये महाराष्ट्र की जमीन पर फला फूला. शुरुआती दिनों में इनकी पार्टी उतनी अच्छी नहीं चली लेकिन बाद में इनके कठिन परिश्रम ने शिवसेना को सत्ता तक पहुंचा ही दिया.साल 1995में भाजपा व शिवसेना में गठबन्धन हुआ और फिर दोनों ने मिलकर सरकार बनाई. 2005 में इनके द्वारा अपने पुत्र उद्धव ठाकरे को शिवसेना अधिक अधिकार देने पर इनके भतीजे राज ठाकरे नाराज हो गए और शिवसेना से अलग होकर अपनी खुद की अलग पार्टी का गठन किया और उनकी पार्टी का नाम “‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’ है. इन्होने कई बार कुछ उत्तेजित करने वाले बयान दिए थे जिसके कारण इनपर कई मामले दर्ज किये गए थे.                *===को उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया था और उसके बाद उन्हें घर ले आया गया और *🙏17 नवम्बर 2012 को उनकी मृत्यु हो गयी.सादर वंदन सादर नमन 🙏🙏*

Comments

Popular posts from this blog

13 Feb मुग़ल आक्रमण के प्रतिकारक महाराजा सूरजमल जाट जन्म दिवस –

18 Feb पुण्यतिथि -पंडित रामदहिन ओझा

30 Jan कृष्ठरोग निवारण दिन