30 Jan जन्मदिवस साहित्यकार जयशंकर प्रसाद
जन्मदिवस साहित्यकार जयशंकर प्रसाद
30.01.1889
तिथिअनुसार वि.सं.1946 की माघ शुक्ला दशमी को हिंदीके.मूर्धन्यसाहित्यकारजयशंकर प्रसाद जी का जन्म दिवस है.पर दिनांक अनुसार उनका जन्म-30. 01.1889.को वाराणसी काशी में हुआ* पिताजी देबी प्रसाद जी भी इन्हें छोड़ जल्दी चले गये।बड़े भाई शम्भूनाथ ने इनको पाला व पढ़ाई कराई।पर वे भी जल्दी चले गये।सो शिक्षा अधूरी रही।गृहस्थी संभालते हुये घर पर ही हिंदी,संस्कृत,उर्दू, फारसी का गहन अध्ययन किया। *तीन शादियां की, पर तीनों ही पत्निया चल बसी.अर्थसंकट,पत्नि वियोग से रोगी हुए.वे 14. 01.1937को चल बसे।वे छायावाद के प्रवर्तक थे।उनकी प्रमुख रचना= "कामायनी"थी.अन्य= आंसू,लहर,झरना,व स्कंद गुप्त,अजातशत्रु,चंद्रगुप्त थी.सादर वंदन.सादर नमन.
Comments
Post a Comment