30 Jan जन्मदिवस साहित्यकार जयशंकर प्रसाद

 


जन्मदिवस साहित्यकार जयशंकर प्रसाद 

30.01.1889 


तिथिअनुसार वि.सं.1946 की माघ शुक्ला दशमी को हिंदीके.मूर्धन्यसाहित्यकारजयशंकर प्रसाद जी का जन्म दिवस है.पर दिनांक अनुसार उनका जन्म-30. 01.1889.को वाराणसी काशी में हुआ* पिताजी देबी प्रसाद जी भी इन्हें छोड़ जल्दी चले गये।बड़े भाई शम्भूनाथ ने इनको पाला व पढ़ाई कराई।पर वे भी जल्दी चले गये।सो शिक्षा अधूरी रही।गृहस्थी संभालते हुये घर पर ही हिंदी,संस्कृत,उर्दू, फारसी का गहन अध्ययन किया। *तीन शादियां की, पर तीनों ही पत्निया चल बसी.अर्थसंकट,पत्नि वियोग से रोगी हुए.वे 14. 01.1937को चल बसे।वे छायावाद के प्रवर्तक थे।उनकी प्रमुख रचना= "कामायनी"थी.अन्य= आंसू,लहर,झरना,व स्कंद गुप्त,अजातशत्रु,चंद्रगुप्त थी.सादर वंदन.सादर नमन.

Comments

Popular posts from this blog

13 Feb जन्मदिन परमहंस बाबा राम मंगलदास

24 March Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) के 46 वर्षों से प्रचारक गौरी शंकर चक्रवर्ती जी पुण्यतिथि

24 Jan न्मदिवस पुलिन बिहारी दास पुलिन बिहारी दास का जन्म