31 Jan पुण्यतिथि मिनजुर भक्तवत्सलम


 पुण्यतिथि 

मिनजुर भक्तवत्सलम 

31.01.1987 

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और मद्रास प्रांत(अब तमिलनाडु)के पूर्व मुख्यमंत्री थे।मिनजुर भक्तवत्सलम का जन्म 9अक्टूबर 1897को चिंगलपट में हुआ* मद्रास से उन्होंने क़ानून की शिक्षा ली।राजनीति की ओर उनका आकर्षण विद्यार्थी जीवन से ही था और एनी बीसेंट के होमरूल लीग आन्दोलन में और रौलट बिल के विरोध में उन्होंने भाग लिया।उसी समय वे राजगोपालाचारी के संपर्क में आए और गांधी जी के प्रभाव से आन्दोलन में सक्रिय हो गए.1932के सविनय अवज्ञा आन्दोलन में 1940के व्यक्तिगत सत्याग्रह मेंऔर भारत छोड़ोआन्दोलन में उन्होंने जेल की यातनाएं सहीं थी.1937के मद्रास मंत्रिमंडल में भक्तवत्सलम ने सभा सचिव के रूप में प्रवेश किया।फिर वे मंत्री बन गए.1946में टी.प्रकाशूय के मंत्रिमंडल में बाद में राजा जी और कामराज के मंत्रिमंडल में भी वे केबिनेट मंत्री थे। जब कामराज ने"कामराज योजना"के अंतर्गत अपना पद छोड़ा तो भक्तवत्सलम तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने. वे 1967तक इस पद पर रहे।गांधी जी के रचनात्मक कार्यों में विश्वास करने वाले भक्तवत्सलम ने अपने मंत्रित्व और मुख्यमंत्रित्व के कार्यकाल में लोक कल्याण की अनेक योजनाएं अग्रसरित कीं।वे समाज सुधार और हरिजनोद्धार के कार्यों में तथा शिक्षा के प्रसार में भी पूरी रुचि लेते थे.

*मिनजुर भक्तवत्सलम की मृत्यु31जन.1987को हुई.

Comments

Popular posts from this blog

13 Feb जन्मदिन परमहंस बाबा राम मंगलदास

24 March Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) के 46 वर्षों से प्रचारक गौरी शंकर चक्रवर्ती जी पुण्यतिथि

24 Jan न्मदिवस पुलिन बिहारी दास पुलिन बिहारी दास का जन्म