5 Jan - *परमहंस योगानन्द 05जनवरी1893-07
*परमहंस योगानन्द*=
(05जनवरी1893-07 मार्च1952),
परमहंस योगानन्द का जन्म मुकुन्दलाल घोष के रूप में05जनवरी1893 को गोरखपुर,उ.प्र.में हुआ।
पिता भगवती चरण घोष बंगाल नागपुर रेलवे में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे।ये अपने माता पिता की चौथी सन्तान थे।माता पिता महान क्रियायोगी लाहिड़ी महाशय के शिष्य थे।योगानंद जी बीसवीं सदी के एक आध्यात्मिक गुरू,योगी और संत थे। उन्होंने अपने अनुयायियों को क्रिया योग उपदेश दिया तथा पूरे विश्व में उसका प्रचार तथा प्रसार किया।योगानंदजी के अनुसार क्रिया योग ईश्वर से साक्षात्कार की एक प्रभावी विधि है,जिसके पालन से अपने जीवन को संवारा और ईश्वर की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है। योगानन्दजी प्रथम भारतीय गुरु थे जिन्होने अपने जीवन के कार्य को पश्चिम में किया। योगानन्दजी ने-1920में अमेरिका को प्रस्थान किया।संपूर्ण अमेरिका में अनेक यात्रायें की।उन्होंने अपना जीवन व्याख्यान देने,लेखन तथा निरन्तर विश्व व्यापी कार्य को दिशा देने में लगाया।उनकी उत्कृष्ट आध्यात्मिक कृति योगी कथामृत(An Autobiography of a Yogi)की लाखों प्रतिया बिकीं और सर्वदा बिकने वाली आध्यात्मिक आत्मकथा रही हँ।सादर वंदन।
Comments
Post a Comment