6 Jan पुण्य तिथि=जयपुर फुट निर्माता "डा०पी.के.सेठी"-


 पुण्य तिथि=जयपुर फुट निर्माता "डा०पी.के.सेठी"-


जन्म-18.11.1927.को वाराणसी में।पिता काशी हिन्दू वि.वि.मे फिजिक्स के प्रोफेसर थे।1952.मे चिकित्सक कोर्स पूरा कर शल्य चिकित्सा हेतु एडिनबर्ग रायल मेडीकल कॉलेज से 1954 मे एफ.आर.सी.एस.कर भारत आये।राज०जयपुर के एस.एम.एस.मेडीकल कॉलेज मे शल्य विभाग मे प्रोफेसर बने।1982 तक यहां रहे।फिर संतोषबा दुर्लभ जी चिकित्सालय मे अस्थियों पर शोध किया।और प्रसिद्ध शोध विशेषज्ञ बने।अपंगता से उन्हें बहुत पीड़ा होती थी,सो वो कृत्रिम पैर निर्माण मे जुट गये।साधना रंग लाई,और वे सफल हुये।जयपुर फुट नाम दिया,और पूरे विश्व मे प्रसिद्धि मिली।पहले लकड़ी का पांव बनता जो मुड़ता नहीं था।इन्होंने रबर का घुटना बनाया जो हर तरफ से मुड़ता था।और पांव जैसा कलर होने से असली जैसा ही लगता।जो विल पावर बढ़ाता।भारत की प्रसिद्ध नृत्यांगना सुधा चन्द्रन जैसे कईं नामि हस्तियों ने पैर लगाये,फिर से अपना वही काम करने लगे।जो "नाचे मयूरी"फिल्म मे भी दिखाया।उन्हें डा०बी.सी.राय,रेमन मैगसे,गिनीज आदि कईं पुरस्कार मिलें।डा०प्रमोदकरण सेठी का निधन06.01.2008 को हुआ।शत शत वन्दन।नमन।

Comments

Popular posts from this blog

13 Feb मुग़ल आक्रमण के प्रतिकारक महाराजा सूरजमल जाट जन्म दिवस –

18 Feb पुण्यतिथि -पंडित रामदहिन ओझा

30 Jan कृष्ठरोग निवारण दिन