7 Jan कलाकारोके कलाकार योगेन्द्रबाबा
जन्मदिवस
=कलाकारों के कलाकार कलाकारेन्द्र योगेन्द्र बाबा================= (07.01.1924 जन्म 07.01.1924.बस्ती(उ०प्र०)मे हुआ* पिता वकील विजय बाबू श्रीवास्तव,जो कांग्रेस और आर्यसमाज से जुड़े थे,फिर भी बेटे योगेन्द्र को मोहल्ले की शाखा मे भेजा।वहां संघ प्रचारक नानाजी देशमुख से सम्पर्क हुआ।अपनी बीमारी मे नानाजी द्वारा की हुई सेवा से प्रभावित हो अपना जीवन (शिक्षा के बाद)संघ को समर्पित किया. *1942मे संघ शिक्षा वर्ग पुर्ण कर 1945मे प्रचारक बने.* गोरखपुर,प्रयाग,बरेली,बदायु मे कार्य किया।उनके मन का कलाकार अनेक राष्ट्र हित की प्रदर्शनी द्वारा बाहर आया ।शिवाजी,धर्मगंगा,जनता की मां की पुकार,जलता कश्मीर ।संकट मे गोमाता,1857की आजादीसंग्राम की अमर गाथा,विदेशी षड़यंत्रऔर भारत की विश्व देन प्रदर्शनी से देश विदेश मे लगा कर ख्याति पाई।इन गुणों के कारण संघ ने 1981मे "संस्कार भारती"संगठन निर्माण कर इसका भार योगेन्द्र जी पर डाला।उनके अथक प्रयास से इसकी शाखायें देश मे है तो विदेश मे भी है *प्रभु से प्रार्थना है कि योगेन्द्र बाबा दीर्घायु रह देश सेवा करते रहें.सादर वंदन
Comments
Post a Comment