1 Feb पुण्यतिथि मगन भाई देसाई
1.2.1969
पुण्यतिथि मगन भाई देसाई
जन्म 11अक्टू.1899को गुजरात के खेड़ा ज़िले में हुआ.* वे मुबंई में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे कि1921में गांधी जी का भाषण सुना और उससे प्रभावित होकर विद्यालय छोड़ दिया।बाद में गुजरात विद्यापीठ में गणित के अध्यापक और रजिस्ट्रार के रूप में काम करने लगे।मगन भाई देसाई स्पष्टवादी व्यक्ति थे.1932के आंदोलन में मगन भाई देसाई को गिरफ्तार किया।आजादी बाद वे समय समय पर कांग्रेस सरकार की आलोचना करने मे भी पीछे नहीं रहते।गांधीजी के कहने से वर्धा महिलामहाविद्यालय के प्रभारी रहे।फिर लगभग 24वर्ष मगन भाई देसाई ने गुजरात विद्यापीठ की सेवा की.1957में उन्हें गुजरात विश्वविद्यालय उपकुलपति बनाया.मगन भाई देसाई का खादी,हिंदी,मद्यनिषेध, सर्वोदय,प्रौढ़शिक्षा,आजादी संग्राम के इतिहास,गांधी वांङ्मय आदि से संबंधित प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर की 30से अधिक समितियों से संबंध था।उन्होंने अपने विश्वास और निर्भीकता से कभी समझौता नहीं किया।
मगन भाई देसाई अच्छे लेखक थे।गुजराती भाषा में अनेक मौलिक पुस्तकों की रचना की।उपनिषदों पर भाष्य लिखे *01फ़र.1969 को देहांत हुआ
Comments
Post a Comment