11 Feb जन्मदिवस प्रसिद्ध क्रातिकारी देश भक्त दामोदर स्वरूप सेठ
जन्मदिवस प्रसिद्ध क्रातिकारी देश भक्त
दामोदर स्वरूप सेठ
महान क्रांतिकारी देशभक्त दामोदरसेठ=जन्म11फर. 1901को उ.प्र.के बरेली में हुआ* जब शिक्षा हेतु इलाहाबाद भेजा,तो वहीं वे क्रांतिकारियों के सम्पर्क में आये।बंग भंग की घटनाओं, रासबिहारी बोस,लाजपतराय जैसे क्रांतिकारियों की प्रेरणा से उनके विचार पक्के हुए. उन्होंने आजन्म अविवाहित रहकर देशसेवा का व्रत ले लिया।दामोदर स्वरूप सेठ को1914-1915के"बनारस षड्यंत्र"और1925के "काकोरी षड्यंत्र कांड"में उन्हें गिरफ़्तार किया गया था,पर सरकार उन पर अभियोग सिद्ध नहीं कर पाई।असहयोग आंदोलन में उन्हें जेल की सज़ा हुई थी।देशसेवा के लिए उन्होंने लालालाजपतराय की "लोकसेवक समिति"की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।वे कांग्रेस समाज वादी पार्टी के प्रमुख सदस्य थे।बाद में उन्होंने नेताजी द्वारा स्थापित फारवर्ड ब्लॉक की सदस्यता ग्रहण कर ली और उनके सचिव बने.1937और1946 में उन्हें उ.प्रदेश विधानसभा का सदस्य चुना गया।द्वितीय विश्वयुद्ध की अवधि में वे जेल में नज़रबंद रहे।जेल से रिहा होने पर वे फिर से कांग्रेस में सम्मिलित हो गए थे।उत्तर प्रदेश के प्रमुख" समाजवादियों"में उनकी गणना होती थी. *दामोदर स्वरूप सेठ का निधन 1965 में हुआ था.सादर वंदन सादर नमन.
Comments
Post a Comment