11 Feb जन्म दिवस= महान अमेरिकन आविष्कारक व्यवसायी थॉमस एल्वा एडिसन


 जन्म दिवस=

महान अमेरिकन आविष्कारक व्यवसायी थॉमस एल्वा एडिसन=     *


जन्म 11फर.1847* को हुआ.उनके नाम 1,093 पेटेंट हैं.जो उनकी मेहनत को दर्शाते हैं.आज दुनिया उनके आविष्कार का लोहा मानती है.बचपन में गरीबी से गुजरने वाले महान वैज्ञानिक ने कभी हौसला नहीं खोया.वहीं बिजली के बल्ब की खोज इनकी सबसे बड़ी खोज मानी जाती है.बिजली के बल्ब के आविष्कार करने में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी.एडिसन  बल्ब बनाने में 10हजार बार से अधिक बार असफल हुए.जिसपर उन्होंने कहा'मैं कभी नाकाम नहीं हुआ बल्कि- 10,000ऐसे रास्ते निकाले जो मेरे काम नहीं आ सके'.एडीसन ने अपनी पहली प्रयोगशाला सिर्फ 10साल की आयु में ही बना ली.मां ने उन्हें एक ऐसी पुस्तक दी जिसमें कई सारे रसायनिक प्रयोग दिए थे.एडिसन को यह पुस्तक भा गई और उन्होंने अपने सारे पैसे रसायनो पर खर्च कर सारे प्रयोग कर डाले.थॉमस एडिसन को बचपन में अपने प्रयोग जारी रखने के लिए पैसो की जरूरत थी.पैसे कमाने के लिए वह ट्रेन में अखबार और सब्जी बेचते थे.जब उनका कोई प्रयोग पूरा होने को होता तो वह बिना सोए लगातार 4- 4 दिन इस प्रयोग के खत्म होने तक लगे रहते. साथ ही काम करते समय कई बार अपना खाना खाना ही भूल जातेे,एडिसन की जीवनी,हम सभी को प्रेरणा प्रदान करती है प्रबंधन पाठ्यक्रम में भी इस्थान मिलता है. ऐसे वैज्ञानिक,उध्धमी को सादर वंदन नमन।👏

Comments

Popular posts from this blog

13 Feb मुग़ल आक्रमण के प्रतिकारक महाराजा सूरजमल जाट जन्म दिवस –

18 Feb पुण्यतिथि -पंडित रामदहिन ओझा

30 Jan कृष्ठरोग निवारण दिन