16 Feb जन्मदिवस 16.02.1915) Thakur Ramsinh
जन्मदिवस 16.02.1915)==*
ऐसा कहा जाता है कि शस्त्र या विष से तो एक-दो लोगों की ही हत्या की जा सकती है;पर यदि किसी देश के इतिहास को बिगाड़ दिया जाये,तो लगातार कई पीढ़ियाँ नष्ट हो जाती हैं। हमारे इतिहास के साथ दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ। रा.स्व.संघ के कार्यकर्ता इस भूल को सुधारने में लगे हैं।
*बाबा साहब आप्टे एवं मोरोपन्त पिंगले के बाद इस काम को बढ़ाने वाले "ठाकुर रामसिंह जी का जन्म16फर.1915को ग्राम झंडवी(जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश)में श्री भागसिंह एवं श्रीमती नियातु देवी के घर में हुआ.* उन्होंने लाहौर के सनातन धर्म कॉलिज से बी.ए.और क्रिश्चियन कॉलिज से इतिहास में स्वर्ण पदक के साथ एम.ए. किया।वे हॉकी के भी बहुत अच्छे खिलाड़ी थे।एम.ए.करते समय अपने मित्र बलराज मधोक के आग्रह पर वे शाखा में आये।क्रिश्चियन कॉलिज के प्राचार्य व प्रबन्धकों ने इन्हें अच्छे वेतन पर अपने यहां पर प्राध्यापक बनने का प्रस्ताव दिया,जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.1942में खण्डवा म.प्र. से संघ शिक्षा वर्ग,प्रथम वर्ष कर वे प्रचारक बन गये।उस साल लाहौर से 58युवक प्रचारक बने थे, जिसमें से 10 ठाकुर जी के प्रयास से निकले। कांगड़ा जिले के बाद वे अमृतसर के विभाग प्रचारक रहे।विभाजन के समय हिन्दुओं की सुरक्षा और मुस्लिम गुंडों को मुंह तोड़ जवाब देने में वे अग्रणी रहे।उनके संगठन कौशल के कारण1948के प्रतिबन्ध काल में अमृतसर विभाग से 5,000स्वयंसेवकों ने समग्र सत्याग्रह किया.फिर1949में श्री गुरुजी ने उन्हें पूर्वाेत्तर भारत भेज दिया।वहां उन्होंने अत्यन्त कठिन परिस्थितियों में संघ कार्य की नींव डाली।एक दुर्घटना में उनकी एक आंख और घुटने में भारी चोट आयी,जो जीवन भर ठीक नहीं हुई.1962में चीन के सैनिकों के असम में घुसने की आशंका से लोगों में भगदड़ मच गयी।ऐसे समय में उन्होंने पूरे प्रान्त और विशेषकर तेजपुर जिले के स्वयंसेवकों को नगर और गांवों में डटे रहकर प्रशासन का सहयोग करने को कहा।इससे जनता का मनोबल बढ़ा,अफवाहें शान्त हुईं और वातावरण ठीक हो गया।
फिर1971में वे पंजाब के सहप्रान्त प्रचारक1974 में प्रांत प्रचारक,1978में वह सहक्षेत्र प्रचारक और फिर क्षेत्र प्रचारक बने।इस दौरान उन्होंने दिल्ली,हरियाणा, पंजाब,हिमाचल और जम्मू- कश्मीर का व्यापक प्रवास किया।उन्हें अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर बहुत भरोसा था।सैकड़ों कि.मी.की यात्रा वे इसी से कर लेते थे।बुलन्द आवाज के धनी ठाकुर जी ने इस क्षेत्र से लगभग100युवकों को प्रचारक बनाया,जिसमें से कई आज भी कार्यरत हैं।
आपातकाल में ठाकुर रामसिंह का केन्द्र दिल्ली था।उन्होंने भूमिगत रहते हुए आंदोलन के साथ ही जेल गये स्वयंसेवक परिवारों को भी संभाला।इस दौरान उन्होंने न अपना वेष बदला और न मोटरसाइकिल।फिर भी पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी.1984से वेे"अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना"के काम में लग गये.1991में वे इसके अध्यक्ष बने.2002में स्वास्थ्य के कारण उन्होंने जिम्मेदारी छोड़ दी;पर तब भी वे नये कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते रहे।उनके प्रयास से सरस्वती नदी,आर्य आक्रमण,सिकंदर की विजय जैसे विषयों पर हुए शोध ने विदेशी और वामपंथी इतिहासकारों को झूठा सिद्ध कर दिया.2006
में हमीरपुर जिले के ग्राम नेरी में"ठाकुर जगदेवचंद स्मृति इतिहास शोध संस्थान"की स्थापना कर वे भारतीय इतिहास के पुनर्लेखन की साधना में लग गये.94वर्ष की अवस्था तक वे अकेले प्रवास करते थे।कमर झुकने पर भी उन्होंने चलने में कभी छड़ी या किसी व्यक्ति का सहयोग नहीं लिया।
*छह सितम्बर,2010को लुधियाना में संघ के वयोवृद्ध प्रचारक एवं भारतीय इतिहास के इस पुरोधा का देहांत हुआ।उनकी इच्छानुसार उनका दाह संस्कार उनके गांव में ही किया गया.सादर वंदन. सादर नम
Comments
Post a Comment