20 Feb *पुण्यतिथि=शरत चन्द्र बोस
*पुण्यतिथि=शरत चन्द्र बोस=*
शरत चन्द्र बोस का जन्म- 7सित.1889में कलकत्ता में हुआ।पिता जानकी नाथ बोस उड़ीसा में कटक के एक प्रमुख अधिवक्ता थे। शरत चन्द्र बोस सुभाष चन्द्र बोस के बड़े भाई थे दोनों भाई एक-दूसरे के प्रति अत्यन्त समर्पित थे।
शरत चन्द्र की शिक्षा-दीक्षा कटक तथा कलकत्ता में सम्पन्न हुई।इंग्लैण्ड से कानून में शिक्षा प्राप्त की. घर लौट कर कलकत्ता हाई कोर्ट से वकालत शुरू की। शरत की वकालत चल निकली।शरत चंद्र ने सी.आर.दास के निर्देशन में अपने कैरियर की शुरुआत की।कलकत्ता निगम के कार्यों में वर्षो तक चर्चित रहे।अहिंसा में विश्वास रखने के बावजूद शरत चंद्र का क्रांतिकारियों के प्रति सहानुभूति का दृष्टिकोण था।वे काँग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य थे तथा बंगाल विधान सभा में काँग्रेस संसदीय पार्टी के नेता थे।वे अगस्त1946में केंद्र की अंतरिम सरकार में शामिल हुए।शरत ने बंगाल विभाजन का विरोध किया ।वे बंगाल को एक स्वाधीन राज्य बनाना चाहते थे।पर असफल रहे।शरत चन्द्र का निधन-20फ़र.1950 को हुआ।सादर वंदन।नमन। ।।👏।।
Comments
Post a Comment