7 Feb जन्मदिन क्रांतिकारी मन्मथनाथ गुप्त. 07.02.1908
जन्मदिन क्रांतिकारी मन्मथनाथ गुप्त. 07.02.1908
मन्मथनाथगुप्त.का.जन्म07फरवरी1908 जन्म भूमि वाराणसी में हुआ.और मृत्यु26अक्टू.2000में हुई.* अभिभावक पिता-वीरेश्वरगुप्त. नागरिकता भारतीय.प्रसिद्धि क्रांतिकारी और लेखक धर्म हिंदू.जेल यात्रा1921में ब्रिटेन के युवराज के बहिष्कार का नोटिस बांटते हुए गिरफ्तार कर लिए गए और तीन महीने की सजा हो गई।विशेष योगदान1925 के प्रसिद्ध काकोरी कांड में उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया।ट्रेन रोककर ब्रिटिश सरकार का खजाना लूटने वाले10व्यक्तियों में वे भी सम्मिलित थे।मुख्य रचनाएँ 'भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास', 'क्रान्ति युग के अनुभव', 'चंद्रशेखर आज़ाद','विजय यात्रा'आदि.भाषा हिन्दी, अंग्रेज़ी,बांग्ला.अन्य जानकारी मन्मथनाथ गुप्त मात्र13वर्ष की आयु में ही स्वतंत्रता संग्राम में कूद गये और जेल गये.बाद में वे हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सक्रिय सदस्य भी बने.मन्मथनाथ गुप्त भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी तथा सिद्धहस्त लेखक थे।इन्होंने हिन्दी, अंग्रेज़ी तथा बांग्ला में आत्म कथात्मक,ऐतिहासिक एवं गल्प साहित्य की रचना की है।ये मात्र13वर्ष की आयु में ही स्वतन्त्रता संग्राम में कूद गये और जेल गये।बाद में वे हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के सक्रिय सदस्य भी बने और17वर्ष की आयु में उन्होंने1925में हुए काकोरी काण्ड में सक्रिय रूप से भाग लिया. *मन्मथनाथ गुप्त की मृत्यु 26अक्टू.2000को हुई. सादर वंदन
Comments
Post a Comment