11 March जन्मदिन स्वामी चिधभवनंद लियोनिन सान्यासी=


जन्मदिन स्वामी चिधभवनंद लियोनिन सान्यासी=

11.03.1898 

*स्वामी चिधभवनंद (जन्म=11मार्च,1898और निर्वाण=16नवंबर1985) आपका जन्म=तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले में पोलाची के पास सेंगुतुपाईलयम में हुआ. उन्होंने स्टैंस स्कूल, कोयंबटूर में पढ़ाई की।कक्षा में दो भारतीयों में से एक थे,शेष ब्रिटिश थे उनके माता-पिता उन्हें प्रेसीडेंसी कॉलेज,चेन्नई में अपनी डिग्री पूरी करने के बाद इंग्लैंड भेजना चाहते थे।उन्होंनेस्वामीविवेकानंद के दर्शन के बारे में एक पुस्तक में पढ़ा।इससे उनके दिमाग पर गहरा प्रभाव पड़ा।उन्होंने मैलापुर में रामकृष्ण मैट की यात्रा शुरू की और स्वामीजी के साथ चर्चा की।बेलूर,प.बंगाल में रामकृष्ण मिशन में गये।उनके गुरु स्वामी शिवानंद थे जो रामकृष्ण परमहंस के प्रत्यक्ष शिष्य थे।स्वामी शिवानंद की इच्छा और सलाह के अनुसार,वह तमिलनाडु लौट आये।और ऊटी के निकट एक आश्रम की स्थापना की.1942में, तिरुपति में तिरुपरायथुरई में रामकृष्ण तपवनमम की स्थापना की।तपोवनम तमिलनाडु में शैक्षणिक संस्थान स्थापित की,और पुस्तक प्रकाशन जैसे धार्मिक,सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से रामकृष्ण और विवेकानंद के आदर्शों को फैलाया। स्वामीचिधभवनंद ने तमिल और अंग्रेजी में सौ से ज्यादा पुस्तकों की रचना की है उनकी पुस्तकें गहन दार्शनिक जांच से लेकर समकालीन सामाजिक जीवन तक के विभिन्नविषयों से सम्बंधित थी।स्वामी चिधभवनंद ने RSS.पर भी विचार किया. संघशिक्षावर्ग के प्रशिक्षुओं को भी संबोधित किया।स्वामी चिधभवनंद ने एक बार कहा था:"आप संघ में प्राप्त होने वाले मानव- निर्माण प्रशिक्षण बिल्कुल वैसा ही हैं जो स्वामी विवेकानंद ने हमारे युवा पुरुषों की कल्पना की थी" स्वामी चिधभवनंद जी का महानिर्वाण देवगमन दिनांक16नव.1985को हुआ.उनको सादर वंदन. सादर नमन.🙏🙏🙏🙏🙏🙏*

Comments

Popular posts from this blog

13 Feb मुग़ल आक्रमण के प्रतिकारक महाराजा सूरजमल जाट जन्म दिवस –

18 Feb पुण्यतिथि -पंडित रामदहिन ओझा

30 Jan कृष्ठरोग निवारण दिन