16 March जन्मदिवस पोट्टि श्रीरामुलु


 जन्मदिवस पोट्टि श्रीरामुलु

16.03.1901

जन्म16मार्च1901मद्रास और.मृत्यु15दिस.1952      चेन्नई)मद्रास प्रदेश से पृथक् आंध्र प्रदेश की स्थापना के लिए अनशन करके अपने प्राण त्याग देने वाले व्यक्ति थे।ये गाँधी जी के पक्के अनुयायी थे।पोट्टि श्रीरामुलु ने कई अन्य के साथ नमक सत्याग्रह, और"भारतछोड़ोआंदोलन" में जेल की सजाएं भी भोगीं.पोट्टि श्रीरामुलु का जन्म-16मार्च1901में मद्रास में हुआ* शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक रेलवे में नौकरी की।लेकिन शीघ्र ही पोट्टि श्रीरामुलु पर महात्मा गाँधी के विचारों का प्रभाव पड़ा और नौकरी छोड़ वे गाँधी जी के साबरमती आश्रम गए।ये गाँधी जी के पक्के अनुयायी थे।उन्होंने मद्यनिषेध,हरिजन उद्धार,खादी,ग्रामोद्योग के कार्यों में भाग लिया.1930 के नमक सत्याग्रह,1940के अन्य सत्याग्रह,1942के "भारत छोड़ो आंदोलन"में जेल गये।पोट्टि श्रीरामुलु ने नेल्लौर में हरिजनों के मंदिर प्रवेश हेतु 23दिन का सफल अनशन किया।मद्रास प्रदेश से अलग आंध्र प्रदेश की मांग बहुत समय से उठ रही थी। भारत सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही थी। *तब श्रीरामुलु ने घोषणा की कि आंध्र प्रदेश की स्थापना हेतु मैं अपने प्राणों की बाजी लगाता हूँ.19अक्टू.1952से वे आमरण अनशन पर बैठे.इनका 58 दिन तक यह अनशन चला और उद्देश्य हेतु अपने प्राणों की आहुति दे दी ।पोट्टि श्रीरामुलु के बलिदान के चार दिन बाद प्रधानमंत्री ने संसद में घोषणा की कि मद्रास प्रदेश को विभाजित कर पृथक् आंध्र प्रदेश की स्थापना की जाएगी।पोट्टि श्रीरामुलु का बलिदान व्यर्थ नहीं गया था।पोट्टि श्रीरामुलु का बलिदान 15दिस.1952चेन्नई में हुआ.सादर वंदन.सादर नमन

Comments

Popular posts from this blog

13 Feb मुग़ल आक्रमण के प्रतिकारक महाराजा सूरजमल जाट जन्म दिवस –

18 Feb पुण्यतिथि -पंडित रामदहिन ओझा

30 Jan कृष्ठरोग निवारण दिन