16 March मल्हार राव होल्कर का जन्म
होल्कर राजवंश की स्थापना करने वाले मराठा शासक मल्हार राव होल्कर का शासन मालावा से लेकर पंजाब तक चलता था. मल्हार राव होल्कर का जन्म 16 मार्च 1693 को हुआ था.
मध्य भारत के मालवा इलाके में वे पहले मराठा सूबेदार थे. वे चरवाहों के परिवार में पैदा हुए थे और शासक बनने के बाद उन्होंने पंजाब तक मराठा साम्राज्य का विस्तार किया. उनके बाद देवी अहिल्याबाई होलकर ने 1767 से 1795 के बीच शासन की बागडोर संभाली.
Comments
Post a Comment