18 March जन्मदिवस 18.03.1914) आजाद हिंद फौज केअधिकारी गुरबख्श सिंह ढिल्लों
जन्मदिवस 18.03.1914)
आजाद हिंद फौज केअधिकारी
गुरबख्श सिंह ढिल्लों
18.03.1914
जन्म:-18मार्च1914और मृत्यु:-06फ़र.2006को) आज़ाद हिन्द फ़ौज के अधिकारी थे।इन्हें सिंगापुर में युद्धबंदी बना लिया गया था।बाद में ब्रिटिश सेना ने उन पर कोर्ट मार्शल की कार्यवाई की थी।*
कर्नल प्रेमसहगल,"कर्नल गुरबख्शसिंह ढिल्लों"और मेजर जनरल शाह नवाज ख़ान को क्रमश:मलाया, सिंगापुर,बर्मा में युद्धबंदी बनाया।प्रेम सहगल, "गुरबख्शसिंह"और शाह नवाज ख़ान पर मुक़दमा चलाया।ब्रिटिश सेना ने कोर्ट मार्शल की कार्यवाई की।इन तीनों पर शासन के विरूद्ध युद्ध का,देशद्रोह और प्रताड़ना का,यहां तक की हत्या के झूठे आरोप लगाये।सर तेज बहादुर सप्रू के नेतृत्व में कई वकील बचाव पक्ष के हिस्सा थे।उक्त कोर्ट मार्शल पर आधारित एक फ़िल्म"रागदेश"भी बनी।निर्माता थे-तिग्मांशू धूलिया।फ़िल्म में कुनाल कपूर, अमित साध,मोहित मारवाह मुख्य भूमिकाओं में हैं।अभिनेता ने अपनी भूमिकाएँ निभाने हेतु आई.एन.ए. अधिकारियों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की थी। *"कर्नल गुरबख्शसिंह" ढिल्लों को 1998में भारत सरकार द्वारा"पद्म भूषण" से सम्मानित किया.सादर वंदन.सादर नमन
Comments
Post a Comment