20 March जन्मदिन शहजादा दारा


जन्मदिन

शहजादा दारा 


20मार्च1615

दाराशिकोह का जन्म हुआ 20.03.1615को हुआ। और मृत्यु30.8.1659को हुई.* उपनिषदों के फारसी में अनुवादक"शहजादा दारा शिकोह"की आज पुण्य तिथि है।मुगल बादशाह शांहजहा और मुमताज महल का सबसे बड़ा पुत्र था।पिता पुत्र दोनों एक दूसरे को बहुत चाहते थे।शांहजहां उसे ही अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहता था।दारा शिकोह का व्यक्तित्व अदभूत शानदार था।उसका मुख्य ध्येय रहा हिंदू-मुश्लीम मे भाईचारा बना रहे।उसने अपना जीवन वैदांतिक और इस्लामिक आध्यात्मिक समरसता समन्वय मे समर्पित था।कुरान में अदृश्य किताब किताब अल मकलन वास्तव में उपनिषद ही थे।उसने संस्कृत सिखी।उपनिषद, गीता,योग,वशिष्ट का फारसी में अनुवाद किया।बनारस के पंडितो की मदद से-52 उपनिषदो का अनुवाद भी सी-ऐ अकबरी में किया.1657में शाहजहां बीमार पड़े।छोटा भाई ओरंगजेब मुगलिया कट्टरवादी था।उसने दारा के खिलाफ षड़यंत्र करना शुरू किया. *30अगस्त1659 को उसको अपने चाटूकारों की मदद से दारा शिकोह को मौत के घाट उतार दिया. अगर वो ओरंगजेब की जगह बादशाह बनता तो सामाजिक समरसता कई अधिक मजबूत होती। (औरंगजेबी-हत्या,भयंकर खून खराबा,जबरन धर्म परिवर्तन कम होता)सादर वंदन.

Comments

Popular posts from this blog

13 Feb मुग़ल आक्रमण के प्रतिकारक महाराजा सूरजमल जाट जन्म दिवस –

18 Feb पुण्यतिथि -पंडित रामदहिन ओझा

30 Jan कृष्ठरोग निवारण दिन