28 Feb ऐतिहासिक स्मृति दिवस महाराणाप्रतापराजतिलक दिवस
ऐतिहासिक स्मृति दिवस महाराणाप्रतापराजतिलक दिवस=== =दिनांक अनुसार 28फर. 1572=== आज महाराणा प्रताप का राज तिलक दिवस है.होली केदिन(वि.सं1629फाल्गुन शुक्ला पुर्णिमा)को ही श्री महाराणा उदयसिंहजी का- 28 फरवरी1572में स्वर्ग वास हुआ,तब गोगुन्दा में महादेव जी के मंदिर पर ही "वीर प्रताप"का राजतिलक किया गया.फिर साल भर बाद धूमधाम से आनंद से कुम्भलगढ़ में विधी विधान से राज्याभिषेक हुआ. काँटों भरा ताज पहन,कष्ट पूर्ण जीवन जी कर मेवाड़ की,हिंदू राष्ट्र की आन बान शान हेतु मुगलों की दासता गुलामी.कभीनहींस्वीकारी. जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी अकबर की नींद गायब कर दी।ऐसे शूर वीर महान महाराणा प्रताप को सादर वंदन. सादर नमन🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏*
Comments
Post a Comment