4 March स्थापनादिवस अखिलभारतीयकिसान संघ
स्थापनादिवस
अखिलभारतीयकिसान संघ"===== ========(04मार्च1979)======
किसानों की,किसानों के लिये,किसानों द्वारा चलाये जानेवाले संगठन के रूप में भारतीय किसान संघ से आज सारा विश्व परिचित है !यह भारत के सबसे बड़े किसान संगठन के रूप में भी जाना जाता है.भारतीय किसानों का विकास करने के लिए उनका संगठन जरूरी है,यह बात जान कर देश के एक ज्येष्ठ तत्त्व चिंतक,मजदूर नेता स्व. दत्तोपंतजी ठेंगडी जी ने इसकी स्थापना की.सभी राजकीय संगठनों से अलिप्त रहकर और राजकीय अभिलाषाओं से परे होकर भारतीय किसान संघ पिछले चार दशकों से निःस्वार्थ रूप से अपने ध्येय की ओर अग्रेसर है. भारतीय किसान संघ की स्थापना के पूर्व स्व. दत्तोपंतजी ठेंगडी ने संपूर्ण देश की यात्रा की और सभी राज्यों के किसानों की समस्याओं को समझा. उन्होंने सारे देश में से650 से अधिक किसान प्रतिनिधियों का चयन किया.राजस्थान के कोटा शहर में एक अधिवेशन आयोजित कर04मार्च 1979में भारतीय किसान संघ की स्थापना की घोषणा की.स्मरण होगा ही कि-अधिवेशन में भाग लेने वालों को टैण्टों में व छोलदारियों में ठहराया गया था तथा कोटा जिला प्रचारक होने के नाते. "आचार्यपरमानंद"जी का भी शिविर की व्यवस्थाओं हेतु पूरे एक माह तक मैदान में ही रुकना हुआ था!(मा.लक्ष्मणसिंह का मार्गदर्शन,मा.ठेंगडी जी का सानिध्य,मा.राजेन्द्रजी भाई साहब का वरदहस्त सदैव सुखदायक स्मरणीय रहेगा।)संघटनात्मक, रचनात्मकआंदोलनात्मक, भूमिका निभाते हुए आज भारतीय किसान संघ देश के किसानों तथा कृषि मजदूरों की आवाज उठाने वाला और साथ ही ग्राम विकास की प्रक्रिया में सहयोग देनेवाला एक प्रमुख संगठन बन चुका है.भा.कि.संघ की स्थापना दिवस पर बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं. शुभेच्छायें.बधाइयां. संस्थापक मा.ठेंगडी जी का स्मरण एवं वंदन
Comments
Post a Comment