28 jan = जन्म दिवस=फिल्ड मार्शल कोंडडेरा मडप्पा करिअप्पा(के.एम.करिअप्पा)
🕉 *हर दिन विशेष
= जन्म दिवस=फिल्ड मार्शल कोंडडेरा मडप्पा करिअप्पा(के.एम.करिअप्पा)*=
के एम् करिअप्पा का जन्म - 28जन.1899को कर्नाटक के पूर्ववर्ती कूर्ग में शनिवर्सांथि स्थान पर हुआ ।इसको अब‘कुडसुग’नाम से जानते हैं।पिता कोडंडेरा माडिकेरी में एक राजस्व अधिकारी थे।वे परिवार सहित लाइम कॉटेज में रहते थे।उनके तीन भाई, दो बहनें थीं।इनको घर के सभी लोग प्यार से‘चिम्मा’ कहते थे।करिअप्पा की शिक्षा माडिकेरी के सेंट्रल हाई स्कूल में हुई।पढ़ाई में बहुत अच्छे थे,गणित,चित्रकला प्रिय विषय थे। फुरसत में वह कैरीकेचरी बनाया करते थे.1917में स्कूली शिक्षा के बाद,इसी वर्ष,मद्रास के प्रेसीडेंसी कालेज में प्रवेश लिय़ा। कालेज जीवन में प्राध्यापक डब्लू.एच. विट्वर्थ व शिक्षक एस.आई.स्ट्रीले का उनपर गहरा प्रभाव पड़ा।इनके मार्गदर्शन में किताबों के प्रति लगाव बढ़ता गया। होनहार छात्र के साथ,वह क्रिकेट,हॉकी,टेनिस के भी अच्छे खिलाड़ी रहे।कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद ही उनका चयन सेना में अधिकारी के तौर पर हो गया.1947 में भारत-पाक युद्ध के समय उन्हें पश्चिमी कमान का जी-ओ-सी-इन-सी बनाया.उनके नेतृत्व में ज़ोजिल्ला,द्रास और कारगिल पर पुनःकब्ज़ा हुआ।कठिन परिस्थितियों में भी के.एम.करिअप्पा ने जिस स्फूर्ति के साथ अपनी सेना का नेतृत्व किया उसके बाद लगभग उनका अगला कमांडर इन चीफ बनना तय था.15जन.1949को के.एम.करिअप्पा को भारतीय सेना का प्रमुख चुना.इस प्रकार सेना का कमांडर इन चीफ बनने वाले वे पहले भारतीय हो गए.1953 में वे भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए, और उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यू ज़ीलैण्ड में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया। उन्होंने 1956तक अपनी सेवाएं दी।एक वरिष्ठ अनुभवी अधिकारी के नाते उन्होंने कई देशों की सेनाओं के पुनर्गठन में भी मदद की।उन्होंने चीन, जापान,अमेरिका,ग्रेट ब्रिटेन,कनाडा और कई यूरोपिय देशों की यात्रा की।अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी एस.ट्रूमैन ने उन्हें ‘आर्डर ऑफ़ द चीफ कमांडर ऑफ़ द लीजन ऑफ़ मेरिट’से सम्मानित किया।देश को दी गयी उनकी सेवाओं के लिए भारत सरकार ने 1986में उन्हें‘फील्ड मार्शल’का पद प्रदान किया।सेवानिवृत्ति के बाद के.एम.करिअप्पा कर्नाटक के कोडागु जिले के मदिकेरी में बस गए।वे प्रकृति प्रेमी थे।लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी अवगत कराया। सादर वंदन।👏
Comments
Post a Comment