19 Jan स्मरीणम .विस्थापना.दिवस
स्मरीणम .विस्थापना.दिवस
19.01.1990
इतिहास-खंड में काले अक्षरों से लिखा=नाम
कश्मीरी पंडितों का विस्थापन दिवस 19जनवरी1990का दिन कश्मीरी पंडितों के हाल ही के इतिहास-खंड में काले अक्षरों में लिखा जायेगा. यह वह दिन है जब पाक समर्थित जिहादियों द्वारा कश्यप-भूमि की संतानों (कश्मीरी पंडितों)को अपनी धरती से बड़ी बेरहमी से बेदखल कर दिया गया था और धरती के स्वर्ग में रहने वाला यह शांतिप्रिय समुदाय दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हुआ था.अब हमारी नरेंद्र मोदी की वर्तमान सरकार ने(05.08.2019)वहां की क्रूर धारा370/35A को हटा कर इन पंडितों को विस्थापितों को फिर से वहां बसाने का प्रशंसनीय कार्य हाथ मे लिया है.जय हो.सादर वंदन.सादर नमन
Comments
Post a Comment